रिपोर्ट
आशुतोष मिश्रा
पूर्वांचल प्रेस
अदलहाट। थाना क्षेत्र के विक्सी ग्राम स्थित गड़ई नदी में रविवार को 22 वर्षीय युवक शौच के बाद हाथ धोने के दौरान फिसलकर गहरे पानी में जाने से डूब गया। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
विक्सी गांव निवासी राजेश उर्फ लल्लू (22) पुत्र सियाराम रविवार को दिन में 11 बजे शौच के लिए गए थे। शौच के बाद गड़ई नदी में हाथ धोने गए थे। उस दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए। कुछ देर बाद उन्हें खोजते हुए लोग नदी के पास पहुंचे तो वहां युवक का शव पानी में उतराया मिला। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राजेश के पिता सियाराम की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष विजय चौरसिया ने बताया कि नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई है।