थाना गड़वार की महिला पुलिस कर्मीयों द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज-4 के तहत थाना क्षेत्र की सभी महिलाओं/बालिकाओं के किया गया जागरूक ।

आज दिनांक 10/11/2023 को थाना गड़वार द्वारा मिशन शक्ति/ शक्ति दीदी अभियान (फेज -04) के अंतर्गत एंटी रोमियो कार्यवाही में महिलाओं एवं लड़कियों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया तथा मजबूती के साथ उनके विरुद्ध होने वाले अपराध का मुखर होकर विरोध करने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा इस सम्बन्ध में बने हुए कानून व सहायता प्रदान करने वाली विभिन्न संस्थाओं के बारे में बताते हुए टोल फ्री नम्बर -1090,102,181,1076,1098,108 ,112,1930 महिला/।साइबर हेल्प डेस्क से अवगत कराया गया एवं थाने में बने महिला हेल्प डेस्क की विस्तृत जानकारी दी गई। मिशन शक्ति सम्बंधित पुस्तिकाएं वितरित की गई।

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस

Also Read It

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top