ट्रैक्टर और बेलोरो की टक्कर: ट्रैक्टर सवार एक मजदूर की मौत, दूल्हे के भाई सहित आधा दर्जन लोग घायल

बृजेश मिश्र, पहल टुडे
ट्रैक्टर और बेलोरो की टक्कर: ट्रैक्टर सवार एक मजदूर की मौत, दूल्हे के भाई सहित आधा दर्जन लोग घायल

राजीव कुमार पांडेय

घोसी सर्किल क्षेत्र के कोपागंज थाना क्षेत्र के रईसा गांव के पास शाम बारात लेकर जा रही बेलोरो और ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत में आधा दर्जन लोग घायल, घायलों को परिजनों ने जिला स्थित प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। वही ट्रैक्टर में सवार रामबचन राजभर की ईलाज के दौरान मौत ।

हलधरपुर थाना क्षेत्र के बेरुकी जमदरा निवासी रामविलास सिंह के भजीता अंकित सिंह की शादी रविन्द्र सिंह ग्राम सिंहासन पोस्ट मखमेलपुर थाना मधुबन से थी। उसी बारात में दुल्हे का भाई विपिन सिंह अपने दोस्तों के साथ बेलोरो से बारात में जा रहा था कि वह जैसे ही कोपागंज थाना क्षेत्र के रईसा गांव के पास स्थित अवधेश स्मृति इंटर कॉलेज के पास पहुंचा था कि घोसी ब्लाक के रसड़ी से बिजली विभाग का कार्य कर के की ट्रैक्टर ट्राली से मजदूर आ रही थी उसी दौरान लगभग 8 बजे बेलोरो अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बेलोरो व ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो सवार में चीख पुकार मच गई और उधर ट्रैक्टर सवार भी चिल्ला पड़े। आस पास मौजूद राहगीर दौड़कर बोलेरो व ट्रैक्टर के पास पहुंचे। उन्होंने बोलेरो सवार सभी को एक एक कर के बाहर निकाला। ट्रैक्टर बेलोरो की भिड़ंत में दूल्हे का भाई विपिन सिंह पुत्र स्वर्गीय लल्लन सिंह, हिमान्शू सिंह, प्रिंस सिंह, फरीद, नन्दू राजभर, ट्रैक्टर पर बैठा रामबचन राजभर गम्भीर रूप से घायल हो गए। विपिन सिंह के दो दोस्त अज्ञात जो वाराणसी में बारात करने आए थे। सभी लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

मौके पर पहुंचे बरातियों ने दूसरे गाड़ी से घायलों को प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। जहा विपिन सिंह पुत्र स्वर्गीय लल्लन सिंह,प्रिंस सिंह पुत्र सन्तोष सिंह, बेलोरो का डाईबर फरीद की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं ट्रैक्टर सवार रामबचन की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रिफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय रामबचन राजभर की मौत हो गई। किसी तरह अंकित सिंह की शादी कराकर परिजन घर पहुचे ।

मृतक के पुत्र ने बोलेरो चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया

कोपागंज थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर बनसप्ती निवासी कोपागंज थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर बनसप्ती निवासी रामप्रसाद राजभर पुत्र रामबचन ने कोपागंज थाना में मुकदमा दर्ज कराया है की हमारे पिता रामबचन राजभर रसड़ी से काम कर के ट्रैक्टर से अपने घर आ रहे थे कि बोलेरो चालक के लापरवाही से बोलेरो ट्रैक्टर में टक्कर मार दिया जिसमें मेरी पिता की मौत हो गई। कोपागंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस मामले में झानबीन कर रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कोपागंज अमित मिश्रा ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले में झानबीन कर रही है।

बोलेरो ट्रैक्टर की टक्कर में मृतक के घर मचा कोहराम

कोपागंज थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर बनसप्ती निवासी रामबचन राजभर पुत्र शूबचन राजभर उम्र 48 वर्ष की रईसा गांव स्थित अवधेश स्मृति इंटर कॉलेज के पास शनिवार की देर शाम बोलेरो व ट्रैक्टर की भिड़ंत में मौत हो गई थी। जैसे ही रामबचन के घर मौत की सूचना परिजनों को मिली जैसे विपत्ति का पहाड़ टूट गया। रामबचन मजदूरी कर के अपने परिवार का पेट पालता था। परिवार मे वही कमाऊ व्यक्ति था । रामबचन के परिवार में 4 लड़के व तीन बच्चियां है। जिसमें से रामबचन दो लड़कियों की शादी कर दिया था। अभी भी एक बच्ची की शादी करना बाकी है। मृतक की पत्नी हेवन्ती की रोते-रोते बुरा हाल है।

Also Read It

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top