बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि जिले के समस्त दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों एवं दिव्यांगजन को उनकी आवश्यकता के अनुसार नि:शुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान कराए जाने के उद्देश्य से
तहसील स्तर पर वृहद चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित होने वाले चिन्हांकन शिविर में निम्न योजनाओं/कार्यक्रमों से लाभान्वित किए जाने हेतु दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया जाएगा। जिसमें कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना, शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, काकीयर इंप्लांट योजना, दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठवस्था पेंशन, ए0ई0एस0/जेई0 (संचारी रोग) ऐसे दिव्यांगजन जो ए0ई0एस0/जेई0, दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठवस्था पेंशन, यू0डी0आई0डी0, दुकान निर्माण संचालन योजना एवं मोटराइज्ड ट्राई सायकिल योजना के अंतर्गत जनपद के छः तहसीलों में तिथिवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही तहसील बैरिया में 16 जून को, बांसडीह में 17 जून को, सिकंदरपुर में 18 जून को, बेल्थरारोड में 19 जून को, बलिया सदर में 20 जून को तथा तहसील रसड़ा में 21 जून को प्रातः 10:30 बजे से शाम 05 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में आवेदक की दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम न हो, (मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र), आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46080 तथा शहरी क्षेत्र के लिए 56460 से अधिक न हो, आवेदक के आधार कार्ड की छायाप्रति, दो पासपोर्ट आकार का नवीन फोटोग्राफ, चिकित्सक द्वारा सहायक उपकरण हेतु संस्तुति।
