छात्र नेताओं ने रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर प्राचार्य को सौंपा दोबारा पत्रक*

जिला प्रभारी राजीव कुमार पांडेय की रिपोर्ट

गाजीपुर-उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने स्नातक अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम पिछले हफ्ते जारी कर दिया है। लेकिन तमाम छात्र फेल हो गए हैं। और कई छात्रों के रिजल्ट पर कुछ विषयों का अंक नहीं चढा है,आरोप है कि पास छात्रों को भी फेल कर दिया गया है। छात्र मूल्यांकन में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। शनिवार को पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध पीजी कॉलेज गाजीपुर के छात्रसंघ प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्य डॉ समर बहादुर सिंह जी से मिलकर कुलपति के नाम संबोधित दूसरी बार पत्रक सौंपा। छात्र संघ उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी किशन यादव ने बताया कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने बीएससी मैथ,बायो बीए प्रथम व द्वितीय वर्ष एम ए के सभी विषयों के छात्र बीकॉम प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। लेकिन विवि. द्वारा जारी रिजल्ट में बडे़ पैमाने पर गड़बड़ी है। 70 फीसदी से अधिक छात्र फेल हो गए हैं। और कई छात्रों के रिजल्ट पर कुछ विषयों INC, WH, FAIL, तो किसी का 2 नम्बर किसी 4,6,10,12 ऐसे नम्बर लिख रहा तो कुछ पर नंबर नहीं चढ़ा है तो रिजल्ट पर कुछ विषयों में अनुपस्थित दिख रहा, जो रिजल्ट पिछले दिनों वेबसाइट पर अपलोड किया था उसमें काफी खामियां मिल रही हैं। आगे किशन यादव ने कहा कि अगर फेल छात्रों की कापी फिर से जांच कर रिजल्ट नहीं जारी किया गया तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
अध्यक्ष प्रत्याशी सौरभ यादव गप्पू ने कहा की विवि ने रिजल्ट तैयार करने में गड़बड़ी की है, उन्होंने मांग कि है कि शीघ्र अतिशीघ्र त्रुटि रिजल्ट सही कर परिणाम घोषित किये जाये नही तो हम लोग यूनिवर्सिटी जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस मौके पे कमलेश यादव, प्रवीण

Also Read It

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top