गाजीपुर का लाल देश के लिए हुआ शहीद

जिला प्रभारी राजीव कुमार पांडेय की रिपोर्ट

जनपद गाजीपुर के जखनिया तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत घटा रो का एक लाल देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देकर गांव तथा गाजीपुर जनपद का नाम रोशन किया धीरेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय जंकु यादव ग्राम घटा रो थाना भूड़कुड़ा जनपद गाजीपुर के मूल निवासी थे सन 200 4 मैं आर्मी में भर्ती होकर अपने देश की रक्षा के लिए जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में ऑक्सीजन की कमी से देश की रक्षा करते करते अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया धीरेंद्र यादव के माता का नाम स्वर्गीय लीलावती देवी और पत्नी का नाम श्रीमती संगीता देवी इनके दो पुत्र अभिनंदन यादव उम्र 3 वर्ष और अन्नया यादव उम्र 6 वर्ष धीरेंद्र यादव की दो पुत्र अपने पीछे छोड़ गया इन के छोटे भाई का नाम बंटी यादव उर्फ कृष्णा यादव धीरेंद्र यादव से लगभग 10 वर्ष छोटे हैं स्वर्गीय धीरेंद्र यादव की शादी संगीता देवी के साथ सन 2009 में हुई थी आज दिनांक 28 जुलाई 2021 को उनके बटालियन से फोन आया की पहाड़ी पर ऑक्सीजन की कमी के वजह से जवान की मृत्यु हो जखनिया क्षेत्र के लोगों में धीरेंद्र यादव के शहीद होने के गम के साथ इस बात की खुशी है कि मेरे क्षेत्र का एक लाल भारत माता के लिए अपने को कुर्बान कर लिया इस तरह मृतक धीरेंद्र यादव के चाचा वकील यादव जो आर्मी में आसाम में है उनसे बात हुई है उन्होंने बताया है कि फौजी धीरेंद्र यादव का पोस्टमार्टम हो चुका है शाम 4:00 बजे जहाज द्वारा उनकी मृतक शरीर को वाराणसी लाया जाएगा और मिलिट्री हॉस्पिटल में रखा जाएगा रविवार सुबह मृतक को स्वस्थ सम्मान उनके घर लाया जाएगा उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा

Also Read It

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top