कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता का जोरदार प्रदर्शन, सड़क पर बैठीं तो घसीटकर ले गई पुलिस

हुलाश चन्द्र यादव जखनिया तहसील प्रभारी

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. संसद भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पार्टी के नेताओं का हुजूम उमड़ा हुआ है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने मार्च को राष्ट्रपति भवन तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया. जिसके विरोध में तमाम नेता प्रोटेस्ट कर रहे हैं।

दिल्ली पुलिस ने बिना इजाजत मार्च निकालने के आरोप में कांग्रसे नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को दिल्ली में AICC मुख्यालय के बाहर से हिरासत में ले लिया. जहां वे बेरोजगारी और महंगाई को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन शामिल हुई थीं।

कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन कर रही है, जिसके तहत कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की प्रधानमंत्री आवास का ‘घेराव करने’ की योजना थी. पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता इसी के लिए कांग्रेस मुख्यालय में जमा हुए थे।

Also Read It

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top